फास्टफूड की दुकान में चल रहा था शराब का 'गोरख धंधा', आरोपी गिरफ्तार - आबकारी अधिनियम
पांवटा साहिब ने फास्टफूड की एक दुकान से बियर की 48 बोतल बरामद की है.
आरोपी युवक
नाहन: सिरमौर पुलिस ने नशे के एक कारोबारी को दबोचने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस की सुरक्षा शाखा पांवटा साहिब ने फास्टफूड की एक दुकान से बियर की 48 बोतल बरामद की है. सुरक्षा शाखा ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. सूचना मिली थी कि तिब्बतियन कॉलोनी भूपपुर में फास्टफूड की दुकान चलाने वाला एक शख्स शराब का अवैध धंधा करने में जुटा है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई अमल में लाई. सुरक्षा शाखा दल में शामिल टीम ने भूपपुर में आरोपी रवि (30) विकासनगर (देहरादून) की दुकान से बियर की बॉटल्स बरामद की. आरोपी बियर का कोई भी लाइसेंस अथवा परमिट पेश नहीं कर सका.