नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे प्रदेश सहित जिला सिरमौर में कर्फ्यू लIगू है. जिसके चलते लोग घरों में ही कैद है. इसी बीच सिरमौर प्रशासन लोगों के लिए एक अनूठी पहल शुरू करने जा रहा है, ताकि लोग घरों में रहकर इस खाली समय का सदुपयोग कर सकें.
जिला प्रशासन कर्फ्यू में 'खुद बनें किसान मुहिम' के तहत रविवार से एग्रीकल्चर हेल्पलाइन शुरू करने जा रहा है. मुहिम के तहत लोगों को 25 रुपये की सब्जियों के बीजों की एक किट मात्र 10 रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए नाहन-चौगान में विशेष स्टॉल लगाया जाएगा. किट में मक्की, फ्रांसबीन, भिंडी, करेला, घीया व खीरा के बीज होंगे.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कर्फ्यू के बीच लोगों का घरों में अच्छा समय व्यतीत हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा एग्रीकल्चर हेल्पलाइन शुरू की जा रही है. इसके तहत लोगों को 6 तरह के बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे.