नाहन:कोरोना का हाॅटस्पाॅट बन चुके नाहन शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में गहन सैंपलिंग के दौरान काफी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशसान की ओर से लोगों को 200 आयुष किटें वितरित की गई.
इन विशेष किटों को कंटेनमेंट जोन में उपलब्ध करवाने का मुख्य उद्देश्य लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है, जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके. बता दें कि जिला सिरमौर में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में यह आयुष किट उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं और संक्रमित व्यक्ति अब 10 से 15 दिनों में ठीक हो रहे हैं. क्वारंटाइन सेंटरों के साथ-साथ होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को भी यह किट उपलब्ध करवाई जा रही है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 200 आयुष किटें बांटी गई है. इस आयुष किट में सशमनी वटी, आयुष काढ़ा व होम्योपैथिक दवा शामिल है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं. उन्होंने कहा कि यह किट लोगों में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होगी. साथ ही संबंधित लोगों में पॉजिटिविटी भी बढ़ रही है, लेकिन कम्यूनिटी प्लेस में मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.