पांवटा साहिब: यमुना नदी और गिरी नदी में रेत का लंबे अरसे से चल रहा अवैध खनन प्रशासन के हरकत में आने से बंद हो गया है. ईटीवी भारत ने नदी में चल रहे अवैध खनन के मामले को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई और जमकर ट्रैक्टरों के चालान काटे.
बता दें कि पांवटा साहिब के यमुना नदी और गिरी नदी में रेत का अवेध खनन धड़ल्ले से चल रहा था. खनन माफिया गिरी नदी को छलनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे. प्रशासन का कोई भी भय इन रेत माफियाओं पर नजर नहीं आ रहा था, लेकिन ईटीवी भारत की खबर का असर कुछ इस कदर हुआ कि कहीं भी अब दूर-दूर तकनदी में ट्रैक्टर नजर नहीं आ रहे हैं.