हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: पांवटा साहिब में हरकत में आया प्रशासन, काटे गए खनन माफियाओं के चालान - ईटीवी भारत

ईटीवी भारत ने नदी में चल रहे अवैध खनन के मामले को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई और जमकर ट्रैक्टरों के चालान काटे.

यमुना नदी में अवैध खनन पर लगी रोक

By

Published : Sep 11, 2019, 12:36 PM IST

पांवटा साहिब: यमुना नदी और गिरी नदी में रेत का लंबे अरसे से चल रहा अवैध खनन प्रशासन के हरकत में आने से बंद हो गया है. ईटीवी भारत ने नदी में चल रहे अवैध खनन के मामले को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई और जमकर ट्रैक्टरों के चालान काटे.


बता दें कि पांवटा साहिब के यमुना नदी और गिरी नदी में रेत का अवेध खनन धड़ल्ले से चल रहा था. खनन माफिया गिरी नदी को छलनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे. प्रशासन का कोई भी भय इन रेत माफियाओं पर नजर नहीं आ रहा था, लेकिन ईटीवी भारत की खबर का असर कुछ इस कदर हुआ कि कहीं भी अब दूर-दूर तकनदी में ट्रैक्टर नजर नहीं आ रहे हैं.

यमुना नदी में अवैध खनन पर लगी रोक

ये भी पढ़ें- शिमला पहुंचे हिमाचल के नए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, बुधवार को लेंगे पद की शपथ

डीएसओ कुणाल ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगातार दो दिनों तक ट्रैक्टरों के चालान काटे गए. डीएसओ कुणाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन और माइनिंग की टीम के साथ आगे भी इन खनन माफियाओं के चालान काटे जाएंगे और साथ ही जरूरत पड़ने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details