नाहन: जिला मुख्यालय में युवाओं द्वारा गठित एबाइड क्लब नाहन ने पुलिस को लेकर एक सर्वे किया है. जिसमें करीब 80 प्रतिशत जनता पुलिस के व्यवहार से संतुष्ट नहीं है. इस सर्वे में पुलिस के व्यवहार से जुड़ी कई बातें सामने आई हैं.
दरअसल गांधी जयंती के अवसर पर एबाइड क्लब नाहन से जुड़े युवाओं ने सर्वे पूरा होने के बाद शहर के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को फूल व चॉकलेट भेंट की. साथ ही कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. वहीं, आमजन के प्रति व्यवहार में बदलाव लाने की भी अपील की.
एबाइड क्लब नाहन के अध्यक्ष करूण नागर ने बताया कि गांधी जयंती पर क्लब के युवाओं द्वारा नाहन शहर में पुलिस जवानों को फूल व चॉकलेट भेंट कर सम्मानित किया. वहीं, खाकी से विनम्रता से यह निवेदन भी किया कि यदि आम जनता उनसे मिलने आए, तो उनके साथ विनम्रता व प्यार से पेश आया जाए. उन्होंने बताया कि हाल ही में क्लब ने एक सर्वे किया है, जिसमें पुलिस को लेकर आम जनता की राय ली गई है, तो अधिकतर लोगों ने यहीं कहा कि जब भी पुलिस का नाम आता है, तो उनके जहन में एक डर आ जाता है.