हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर सड़क हादसे में एक ही गांव के 7 लोगों की मौत, CM जयराम और जेपी नड्डा जताया दुख

सिरमौर जिले के उपमंडल शिलाई में एक बड़ी दुखद सड़क दुर्घटना सामने आई है. यहां बारात से लौट रही एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने शोक जताया है.

Sirmaur road accident
सिरमौर सड़क हादसे में एक ही गांव के 7 लोगों की मौत.

By

Published : Jun 28, 2021, 10:03 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 10:16 PM IST

नाहन: उपमंडल शिलाई में एक पिकअप गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक ही गांव के सात लोग की मौत हो गई, जिसमें चार लोग दो अलग-अलग परिवार के थे और एक साथ चाचा भतीजे की मौत हो गई. इस हादसे में दो सगे भाइयों की भी एक साथ मौत हो गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जताया शोक

इस घटना पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि जारी करने और घायलों को मुफ्त इलाज के साथ प्रति व्यक्ति 10,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं, जिला प्रशासन ने हर एक मृतक के परिवार को 10,000 रुपये की मुआवजा राशि तुरंत जारी कर दी है.

फोटो.

जेपी नड्डा ने जताया शोक

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा 'हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक जीप के खाई में गिर जाने की दुर्घटना में 10 लोगों की मौत की खबर बेहद ही दुखद है. सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. दिवंगत लोगों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

फोटो.

ये भी पढ़ें:सिरमौर: बारात लेकर लौट रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 10 की मौत, 1 गंभीर घायल

Last Updated : Jun 28, 2021, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details