पांवटा साहिब: देश और दुनिया में कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस जानलेवा वायरस से दुनियाभर में लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में संक्रमण के 70 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश में भी कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में एक्टिव केसिज की संख्या 25 हो गई है. संक्रमण अधिक ना फैले इसके लिए बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली, गुड़गांव चंडीगढ़ से आने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा.
वहीं, मंगलवार को पांवटा साहिब में लगभग 65 लोगों का स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड सैंपल लिया. लोगों को पांवटा अस्पताल बुलाकर टेस्ट लिया गया. बीएमओ अजय दयोल ने बताया कि यह सभी लोग मई के शुरू में दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़, हरियाणा, आंध्रप्रदेश के रेड जोन से पांवटा आए थे.