पांवटा साहिब: बीते मंगलवार पांवटा साहिब के देवीनगर के एक निजी अस्पताल में 4 साल की बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हुई है.
परिजनों ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि डॉक्टर ने बच्ची को दवाई का ओवरडोज दिया, जिसके चलते बच्ची की मौत हुई. जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात मतरालियों से 4 वर्षीय बच्ची को पेट में दर्द के उपचार के लिए परिजन उसे निजी अस्पताल में लेकर आए थे.परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने बच्ची को ओवरडोज दी. इसके बाद उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई. बच्ची को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.