हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में 3 दिवसीय युवा उत्सव का शुभांरभ, 11 जिलों के 525 युवा ले रहे हैं हिस्सा

नाहन में तीन दिसवीय 36वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच मिलेगा.

36th youth festival started in nahan
नाहन में 3 दिवसीय युवा उत्सव का शुभांरभ

By

Published : Dec 25, 2019, 5:03 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में बुधवार को 36वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया. युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने किया. 3 दिवसीय इस युवा उत्सव में हिमाचल की संस्कृति की शानदार झलक देखने को मिली.

बता दें कि ढोल नगाड़ों के बीच शुरू हुए इस युवा उत्सव में 11 जिलों के करीब 525 युवा हिस्सा ले रहे हैं, ये प्रतिभागी आने वाले 3 दिनों में 11 विधाओं में अपनी प्रतिभा का दम दिखाएंगे. यहां से चयनित युवा लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय युवा उत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने युवाओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस उत्सव में युवा अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देते हुए अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों के प्रतिभागी इस युवा उत्सव में हिस्सा ले रहे हैं. किन्नौर से लेकर चंबल तक प्रतिभागी 11 विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

नाहन में 3 दिवसीय युवा उत्सव का शुभांरभ.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच मिलेगा. हिमाचल से सेना में गए युवाओं ने भारत का नाम सारी दुनिया में ऊंचा किया है. यहां के जवानों को ही सबसे ज्यादा परमवीर चक्र प्राप्त हुए हैं. हर क्षेत्र में यहां के युवाओं ने अपनी धाक जमाई है.

नाहन में 3 दिवसीय युवा उत्सव का शुभांरभ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details