हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

31 नए कोरोना मामलों के बाद सिरमौर में एक्टिव केस 200 के पार, संक्रमितों में 6 बच्चे शामिल - गोबिंदगढ़ मोहल्ला सिरमौर

सिरमौर में एक ही दिन में गोबिंदगढ़ मोहल्ले से 31 कोरोना पाॅजीटिव मामले सामने आए हैं. जिला में एक ही दिन में अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. नए मामले आने के बाद जिला में एक्टिव केस 200 के पार हो गए हैं.

himachal police
himachal police

By

Published : Jul 27, 2020, 4:29 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में एक ही दिन में एक साथ 31 कोरोना पाॅजीटिव मामले सामने आए हैं. एक दिन में आने वाला ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. सोमवार दोपहर मिली रिपोर्ट के मुताबिक ये नए 31 मामले नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ले में आए हैं. इन मामलों को मिलाकर जिला में अब एक्टिव मामलों की संख्या 200 के पार हो गई है.

दरअसल रविवार को भेजे गए सैंपल्स में से 137 की रिपोर्ट आना बाकी थी, जिसमें से आज 31 की रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई है. जबकि 48 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव व 33 इनकनक्लूसिव आए हैं. जबकि शेष की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. बड़ी बात यह है कि नए मामलों में 6 बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 2 से 8 वर्ष के बीच है. नए मामलों की पुष्टि डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने की है. उन्होंने बताया कि जिला में एक्टिव केस की संख्या अब 210 हो गई है.

वीडियो

सोमवार दोपहर मिले 31 नए पाॅजीटिव मामलों में 15 से 68 साल वाले 11 युवक व पुरूष शामिल हैं. जबकि 12 से 60 साल के बीच की 14 युवतियां व महिलाएं भी संक्रमित पाई गई हैं. वहीं, 2 से 8 वर्ष के बीच में शामिल 6 बच्चे भी कोरोना पाॅजीटिव मिले हैं. इन सभी की कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला की सैंपलिंग पिछले कल रविवार को पूरी की जा चुकी है. गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों के अलावा शहर के दो अन्य लोग पाॅजीटिव मिले हैं. सब्जी विक्रेताओं के संपर्क में आए लोगों से सैंपलिंग के लिए स्वेच्छा से आगे आने की अपील की है, जोकि न केवल उनके, बल्कि संबंधित लोगों के परिवार के हित में है. लोगों से यह अनुरोध भी किया गया है कि वह अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें. कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करें.

कुल मिलाकर कोरोना का हाॅटस्पाॅट बन चुके गोबिंदगढ़ मोहल्ला से कोरोना पाॅजीटिव के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब तक इस क्षेत्र से 190 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, जिला में एक्टिव केस की संख्या 210 है. हाल ही में संबंधित क्षेत्र से एक संक्रमित महिला की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ें:विजय दिवस पर शहीदों को याद करने के बजाए आम खाते रहे कांग्रेस नेताः महेंद्र सिंह ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details