नाहन: सिरमौर जिला में एक ही दिन में एक साथ 31 कोरोना पाॅजीटिव मामले सामने आए हैं. एक दिन में आने वाला ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. सोमवार दोपहर मिली रिपोर्ट के मुताबिक ये नए 31 मामले नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ले में आए हैं. इन मामलों को मिलाकर जिला में अब एक्टिव मामलों की संख्या 200 के पार हो गई है.
दरअसल रविवार को भेजे गए सैंपल्स में से 137 की रिपोर्ट आना बाकी थी, जिसमें से आज 31 की रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई है. जबकि 48 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव व 33 इनकनक्लूसिव आए हैं. जबकि शेष की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. बड़ी बात यह है कि नए मामलों में 6 बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 2 से 8 वर्ष के बीच है. नए मामलों की पुष्टि डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने की है. उन्होंने बताया कि जिला में एक्टिव केस की संख्या अब 210 हो गई है.
सोमवार दोपहर मिले 31 नए पाॅजीटिव मामलों में 15 से 68 साल वाले 11 युवक व पुरूष शामिल हैं. जबकि 12 से 60 साल के बीच की 14 युवतियां व महिलाएं भी संक्रमित पाई गई हैं. वहीं, 2 से 8 वर्ष के बीच में शामिल 6 बच्चे भी कोरोना पाॅजीटिव मिले हैं. इन सभी की कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.