नाहन: शिलाई विधानसभा क्षेत्र की कठवाड़ पंचायत में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां तीन साल के एक मासूम की खोलते पानी की कढ़ाई में गिरने से मौत हो गई.
गर्म पानी की कढ़ाई में गिरने से 3 साल के मासूम की मौत, रिश्तेदार के घर गया था बच्चा - कठवाड़ पंचायत
जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय मासूम समीर पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी पनार तहसील रेणुकाजी अपने माता-पिता के साथ एक समारोह के लिए शिलाई की कठवार पंचायत में रिश्तेदारों के घर गया था.
जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय मासूम समीर पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी पनार तहसील रेणुकाजी अपने माता-पिता के साथ एक समारोह के लिए शिलाई की कठवार पंचायत में रिश्तेदार के घर गया था. इसी दौरान समीर खेलते हुए गर्म पानी की बड़ी कढ़ाई में जा गिरा. इससे समीर बुरी तरह झुलस गया. समीर को गंभीर हालत में परिजनों ने ददाहू अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
मामले की पुष्टि करते हुए एएसआई रवि कुमार ने बताया कि मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.