नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस ने खैर की लकड़ी से भरा एक ट्रक पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को धर दबोचा है. इस संदर्भ में पुलिस ने वन विभाग को सूचित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, देर रात माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक नंबर एचपी71-1431 को माजरा बाईपास के पास जांच के लिए रोका. इसी दौरान तलाशी लेने पर ट्रक में खैर की लकड़ी बरामद हुई. इस संदर्भ में आरोपी लकड़ी से संबंधित कोई कागजात पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सके. लिहाजा पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर ट्रक व लकड़ी को कब्जे में ले लिया.