हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माजरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खैर की अवैध लकड़ी से भरे ट्रक समेत 2 गिरफ्तार - nahan

उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस ने खैर की लकड़ी से भरा एक ट्रक पकड़ा है और मौके पर से 2 आरोपियों को धर दबोचा है. फिलहाल, ट्रक में कितनी लकड़ी थी, इसका खुलासा वन विभाग द्वारा पैमाइश करने के बाद ही हो सकेगा.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी (इन्सेट-ट्रक से बरामद हुई अवैध लकड़ी)

By

Published : Jun 13, 2019, 5:54 PM IST

नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस ने खैर की लकड़ी से भरा एक ट्रक पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को धर दबोचा है. इस संदर्भ में पुलिस ने वन विभाग को सूचित कर दिया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी (इन्सेट-ट्रक से बरामद हुई अवैध लकड़ी)

जानकारी के अनुसार, देर रात माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक नंबर एचपी71-1431 को माजरा बाईपास के पास जांच के लिए रोका. इसी दौरान तलाशी लेने पर ट्रक में खैर की लकड़ी बरामद हुई. इस संदर्भ में आरोपी लकड़ी से संबंधित कोई कागजात पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सके. लिहाजा पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर ट्रक व लकड़ी को कब्जे में ले लिया.

फिलहाल, ट्रक में कितनी लकड़ी थी, इसका खुलासा वन विभाग द्वारा पैमाइश करने के बाद ही हो सकेगा. आरोपियों की पहचान चालक रामपाल निवासी कोलर और भूरा निवासी जिला यमुनानगर के रूप में हुई है.

मामले की पुष्टि करते हुए माजरा थाने के एसएचओ सेवा सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से पता लगाया जाएगा कि वे उक्त लकड़ी के कहां से लेकर आए थे और इसे कहां ले जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details