हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में 18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव, कांटेक्ट हिस्ट्री की जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग

सिरमौर के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में तैनात एक चिकित्सक के घर पहुंचा एक मेहमान कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन अलर्ट हो गया है.

Dr. YS Parmar Medical College
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jul 9, 2020, 7:23 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर में कोरोना का एक नया मामला सामने आया हैं. डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में तैनात ऑर्थो विभाग के डॉक्टर के घर पहुंचा उनका एक रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पाया गया हैं. कोरोना पॉजिटिव 18 वर्षीय युवक 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से नाहन आया था.

बुधवार की सुबह युवक के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिसमें युवक पॉजिटिव निकला. बताया जा रहा है कि युवक डॉक्टर के साथ सरकारी आवास में रह रहा था. सप्ताह भर के भीतर युवक किस-किस के संपर्क में आया है, ऐसे लोगों की स्वास्थ्य विभाग जांच करने में जुटा है.

बता दें कि 163 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 162 निगेटिव आए. वहीं, एक मामला पॉजिटिव निकला है. युवक को कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर शिफ्ट कर दिया गया है और उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. जिला में अब एक्टिव केस की संख्या 5 हो गई है. मामले की पुष्टि बीएमओ डॉ. मोनिषा अग्रवाल ने की है.

बता दें कि तीन दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज नाहन में तैनात एक महिला चिकित्सक भी चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित निकली. अब चिकित्सक के घर पर रहे उनके रिश्तेदार के कोरोना संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

बीएमओ डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने बताया कि संक्रमित युवक का कोरोना टेस्ट बुधवार की सुबह लिया गया था. रिपोर्ट मिलने पर वह संक्रमित निकला. संक्रमित युवक उत्तरप्रदेश से नाहन पहुंचा है. युवक को कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1101 पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details