नाहन: सिरमौर पुलिस ने राजगढ़ से अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है. यशवंतनगर पुलिस चौकी ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 138 शराब की पेटियां बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
अवैध शराब की 138 पेटियां बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - गौड़ा पुल
पुलिस ने राजगढ़ से अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है. यशवंतनगर पुलिस चौकी ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 138 शराब की पेटियां बरामद की है.
पुलिस के अनुसार पहले मामले में यशवंत नगर पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान गौड़ा पुल के पास एक कार की तलाशी के दौरान अवैध देशी शराब की 15 पेटियां बरामद की. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है. दूसरे मामले में यशवंत नगर पुलिस ने ही गश्त के दौरान एक पिकअप गाड़ी से तलाशी के दौरान 123 पेटियां अवैध देसी शराब की बरामद की. पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों ही मामलों में अवैध शराब को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.