नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला में गुरुवार देर शाम एक और व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया. जिला सिरमौर में कोरोना से ये दसवीं मौत है.
मृतक शूगर बीपी से ग्रसित था. जानकारी के अनुसार शूगर व बीपी से पीड़ित पांवटा साहिब का रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति में बुधवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उसे सराहां डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई.
मामले की पुष्टि करते हुए पच्छाद के बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा ने की. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नाहन से शव को ले जाने के लिए वाहन आएगा, जिसके बाद पूरे प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि सिरमौर जिला में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिला में जहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1670 तक पहुंच गई है. वहीं, वर्तमान में 348 मामले एक्टिव हैं. 1312 लोग कोरोना को मात देकर अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं, 10 लोगों की महामारी से मौत हो गई है.