हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

10 महीने की बच्ची का शव बरामद, एक सप्ताह से जारी था सर्च ऑपरेशन

10 महीने की लापता बच्ची का शव मंगलवार को एक सप्ताह के बाद उत्तराखंड पुलिस की सहायता से सिंगपुरा के समीप खड्ड से बरामद हुआ है.

10 महीने की बच्ची का शव बरामद

By

Published : Jul 16, 2019, 11:52 PM IST

नाहन: करीब एक सप्ताह से 10 महीने की लापता मासूम बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है. पांवटा साहिब पुलिस ने ये शव उत्तराखंड पुलिस की सहायता से सिंगपुरा के समीप खड्ड से बरामद किया है.

बच्ची का शव पानी में तैरते हुए कुछ लोगों ने देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी के मुताबिक खोडोवाला क्षेत्र से 10 महीने की बच्ची बीते मंगलवार को उस समय लापता हो गई थी, जब मानसिक तौर पर बीमार मां उसे डाकपत्थर की तरफ ले गई थी.

इस बात का पता परिवार के सदस्यों को बुधवार सुबह उस वक्त लगा, जब बच्ची की मां हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर डाकपत्थर के समीप जंगल में सोते हुए मिली थी, लेकिन बच्ची लापता थी. इसके बाद बच्ची के पिता चरणजीत सिंह ने सिंगपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.

बच्ची के लापता होने के बाद से पुलिस टीम लगातार जंगल, खड्ड व आसपास के क्षेत्रों में छानबीन कर रही थी, मगर बच्ची का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इसी बीच आज कुछ लोग खड्ड में नहाने गए थे, उस दौरान लोगों ने बच्ची का शव पानी में तैरता देखा और पुलिस को मामले की सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details