धर्मशाला: जिला परिषद कांगड़ा के सदस्यों ने सोमवार को प्रदेश सरकार को सामूहिक तौर पर इस्तीफा देने की चेतावनी दी. उन्होंने सरकार से एक हफ्ते के अंदर जिला परिषद सदस्यों का बजट बढ़ाने को कहा. सदस्यों का कहना है कि सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को पिछले साल की तरह ही रखा गया है.
बजट से नाखुश जिला परिषद के सदस्य, सामूहिक तौर पर प्रदेश सरकार को दी इस्तीफा देने की चेतावनी - हिमाचल न्यूज
जिला परिषद कांगड़ा के सदस्यों ने सोमवार को प्रदेश सरकार को सामूहिक तौर पर इस्तीफा देने की चेतावनी दी. उन्होंने सरकार से एक हफ्ते के अंदर जिला परिषद सदस्यों का बजट बढ़ाने को कहा.
जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि जिला परिषद के सदस्यों को आम बजट से काफी उम्मीद थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि बजट बढ़ाया जाएगा, लेकिन बजट नहीं बढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि अगर एक हफ्ते में बजट नहीं बढ़ाया गया तो वे सरकार के खिलाफ उतरेंगे.
जिला परिषद के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल ने कहा कि बजट को लेकर बार-बार मांग की गई है, लेकिन सरकार द्वारा मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें भी जनता के काम करने होते हैं, लेकिन अगर बजट नहीं होगा तो किस तरह से काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर सीएम द्वारा बजट पेश किए गए बजट को नहीं बढ़ाया गया तो सामूहिक तौर पर जिला परिषद सदस्य और बीडीसी सदस्य अपने इस्तीफे सरकार को सौंप देंगे.