हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण ले रहे नैनीताल के युवा, स्वरोजगार बढ़ाने की पहल

पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को देखते हुए उत्तराखंड के नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने युवाओं के दल को प्रशिक्षण के लिए हिमाचल भेजा है. जिससे पैराग्लाइडिंग से पर्यटन की गतिविधियों को पंख लगेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा. (paragliding training in himachal) (Nainital Paragliding)

paragliding training in himachal
हिमाचल में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण ले रहे नैनीताल के युवा

By

Published : Nov 25, 2022, 12:32 PM IST

नैनीताल/शिमला: पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को देखते हुए उत्तराखंड के नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (Nainital DM Dhiraj Singh Garbyal) ने युवाओं के दल को प्रशिक्षण के लिए हिमाचल भेजा है. हिमाचल के प्रशिक्षित पैराग्लाइडर्स (Himachal Paragliding Training) से प्रशिक्षण लेकर युवा नैनीताल में साहसिक खेल को बढ़ावा देंगे. साथ ही पैराग्लाइडिंग से क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को पंख लगेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा. (Nainital Paragliding)

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) के निर्देश पर जिले में साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के दृष्टिगत 15 सदस्यीय दल हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. प्रशिक्षण के पांचवें दिन 9 प्रशिक्षणार्थियों ने विश्व प्रसिद्ध बिलिंग टेकऑफ से सकुशल उड़ान भरी. धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से कमर्शियल पायलट बनाने के लिए 15 सदस्यीय दल को पर्यटन विभाग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है.

हिमाचल में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण ले रहे नैनीताल के युवा.

प्रशिक्षण के पांचवें दिन 9 प्रशिक्षणार्थियों ने P1, P2 और P3 प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं विश्व प्रसिद्ध बिलिंग टेकऑफ से सफल उड़ान भरी. पहले दिन 10 से 15 मिनट की सफल उड़ान भरने के बाद प्रतिभागी बेहद रोमांचित एवं उत्साहित हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि व्यावसायिक पायलट (commercial pilot) बनने के लिए 100 घंटे की स्वतः उड़ान के बाद, पैराग्लाइडिंग से 50 किलोमीटर दूरी की सिंगल उड़ान भरनी होगी. जिसके पश्चात प्रशिक्षणार्थियों का एसआईबी कोर्स शुरू होगा. तब जाकर यह पूर्ण रूप से पैराग्लाइडिंग के व्यावसायिक पायलट बनेंगे. (paragliding training in himachal)

उन्होंने कहा कि जल्द अन्य युवाओं को भी प्रशिक्षण दिलाने के लिए जिले से और दल भेजे जाएंगे और साहसिक पर्यटन न सिर्फ जिले में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. बता दें कि नैनीताल के भीमताल, सातताल नौकुचिया ताल क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग होती है. लेकिन कुशल पैराग्लाइडर ना होने के चलते लगातार हादसे हो रहे थे. जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने 15 सदस्यीय दल हिमाचल भेजा है. यहां युवाओं को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भीपढ़ें:नियमों के खिलाफ पैराग्लाइडिंग की अनुमति देने पर हाईकोर्ट सख्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details