शिमला: जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बाद भी जिले में नशे का कारोबार थमता नहीं नजर आ रहा है. नशे का कारोबार इतना तेजी से फैल रहा है कि अब युवक नशीली गोलियां खा कर सड़क पर बेहोश होकर गिरने लगे हैं.
हिमाचल में लगातार बढ़ रहा नशे का काला कारोबार, नशे की गोलियों समेत सड़क पर बेसुध मिला युवक - नशीली गोलियां
स्थानीय लोगों ने युवक को सड़क पर पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस युवक पहचान खिमटा कोटखाई निवासी में की.
बेहोश युवक
ऐसा ही मामला कोटखाई के गुम्मा में आया है जहां एक युवक नशे की खेप के साथ सड़क पर ही बेहोश पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने युवक को सड़क पर पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस युवक पहचान खिमटा कोटखाई निवासी में की. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को युवक के पास से 128 नशीली गोलियां बरामद की हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.