हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: युवा कांग्रेस ने शुरू किया मास्क सैनिटाइजर वितरित अभियान, MLA विक्रमादित्य सिंह ने की शुरुआत - shimla congress news

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस ने मास्क सैनिटाइजर वितरित करने का अभियान सोमवार को शुरू किया. टुटू में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस अभियान की शुरुआत की और टूटू में मजदूरों लोगों और पुलिस के जवानों को मास्क सैनिटाइजर और पीपीई किट वितरित की.

Youth Congress start Mask Sanitizer Distributed Campaign in Shimla Rural
फोटो.

By

Published : Dec 14, 2020, 3:53 PM IST

शिमला:जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए युवा कांग्रेस भी अब दोबारा से लोगों को मास्क सैनिटाइजर बांटने और लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आ गई है. शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस ने मास्क सैनिटाइजर वितरित करने का अभियान सोमवार को शुरू किया.

टूटू में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस अभियान की शुरुआत की और टूटू में मजदूरों लोगों और पुलिस के जवानों को मास्क सैनिटाइजर और पीपीई किट वितरित की. शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोरोना काल के शुरुआती समय में युवा कांग्रेस ने मास्क सैनिटाइजर वितरित किए थे और अब दोबारा से कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं.

वीडियो.

कोरोना महामारी से बचने के लिए एहतियात बरतना जरूरी

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ऐसे में युवा कांग्रेस ने मास्क सैनिटाइजर वितरित करने का अभियान दोबारा से शुरू किया और लोगों को जहां मास्क सैनिटाइजर दिए जा रहे हैं और लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए एहतियात बरतना जरूरी है. लोगों को भी जिम्मेदारी निभाते हुए खुद का बचाव करना चाहिए और भीड़भाड़ में जाने से बचने के साथ ही मास्क सही से पहन कर घरों से बाहर निकलें.

बता दें कि शिमला में कोरोना के हर रोज बढ़ रहे हैं. अधिकतर मामले शिमला के ऊपरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे हैं. सरकार द्वारा भी कोरोना को लेकर जारी नियमों का पालन करवाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. वहीं, युवा कांग्रेस भी लोगों को जागरूक करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details