हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के जन्मदिन पर युकां ने जरूरतमंदों को बांटा राशन, वार्डों में किया सैनिटाइजेशन - रक्तदान शिविर का आयोजन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस ने तीन सौ राशन किट प्रवासी मजदूरों में वितरित की. शिमला शहरी कांग्रेस ने कृष्णा नगर में जरूरतमंदों को राशन वितरित करने के साथ ही सैनिटाइजेशन का काम भी किया.

shimla
फोटो

By

Published : Jun 19, 2021, 4:45 PM IST

शिमला:राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस प्रदेशभर में जरूरत मंद लोगों को राशन बांट रही है. कोरोनाकाल में कोई बड़ा आयोजन न करके जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान राहुल गांधी ने किया था. इसी को ध्यान में रखते हुए हिमाचल में भी युवा कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में मजदूरों और जरूरतमंदों को राशन की किट बांट रही है.

राजधानी शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस ने तीन सौ राशन किट प्रवासी मजदूरों में वितरित की. शिमला शहरी कांग्रेस ने कृष्णा नगर में जरूरतमंदों को राशन वितरित करने के साथ ही सैनिटाइजेशन का काम भी किया. इस दौरान शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने लोगों को मास्क भी दिए और कोरोना नियमों का पालन करने की अपील भी की गई.

वीडियो

युवा कांग्रेस शहरी सचिव संदीप चौहान ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. जन्मदिवस के अवसर पर इस बार कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजन न करके जरूरतमंदों की मदद की गई है. युकां ने प्रदेश भर में विधानसभा स्तर पर मजदूरों को राशन बांटने के साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया था. राजधानी शिमला में भी राशन किट तैयार की गई थी और इसे हर वार्ड में वितरित किया गया है.

उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस कोरोना के इस संकट काल में पहले से ही लोगों की मदद कर रही है. शहर को सैनिटाइज करने के साथ-साथ लोगों को मास्क सैनिटाइजर, राशन वितरित किया जा रहा है. आगामी दिनों में भी युवा कांग्रेस यह अभियान जारी रखेगी.

कांग्रेस शहरी अध्यक्ष ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें- शिमला में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details