शिमला: भारतीय युवा कांग्रेस ने संगठन में युवा प्रवक्ताओं के चयन के लिए यंग इंडिया के बोल सीजन 3 का आगाज कर दिया है. हिमाचल में भी कांग्रेस ने इसकी शुरूआत कर दी है. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया. इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित हुए युवाओं को जिला व राज्य स्तर पर प्रवक्ता पद के रूप में नियुक्त किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में 18 से 35 साल के युवा में भाग ले सकते हैं. इसमें भाषण, डिबेट करवाई जाएगी. वहीं, जो टॉप 5 प्रतिभागी होंगे उन्हें दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के सामने बोलने का अवसर प्राप्त होगा.
यंग इंडिया सीजन 3 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गई है. 25 मार्च से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 अप्रैल तक होगी. इस प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल से युवा आवेदन कर सकते हैं. 25 मार्च को इसका गूगल फॉर्म निकाला जाएगा. जो अभ्यर्थी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उनके लिए डिस्ट्रिक प्रेजिडेंट के पास फॉर्म दिए जाएंगे. इस प्रतियोगिता में विजेता को नेशनल यूथ कांग्रेस का स्पोक्स पर्सन बनाया जाएगा. साथ ही प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. यह प्रतियोगिता चार लेवल पर आयोजित होगी. अंत में नेशनल लेवल प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें पूरे भारत के प्रतिभागी आमने सामने होंगे. एक को प्रवक्ता बनाया जाएगा साथ ही टॉप 4 में रहे प्रतिभागी को भी पार्टी में कोई न कोई पोजिशन दी जाएगी.