शिमलाःमौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद वीरवार को रोहतांग सहित पांगी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. बुधवार रात और वीरवार सुबह रोहतांग दर्रे सहित ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई. रोहतांग दर्रे में 20 सेंटीमीटर, कोकसर में 15 सेंटीमीटर और अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल और साउथ पोर्टल में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. वहीं, पांगी में भी हल्की बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी जिलों में मौसम साफ रहा.
शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहा. शुक्रवार को भी प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश को लेकर येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. 14 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है. 15 से 17 मार्च तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.