शिमला:हिमाचल प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने वाला है. प्रदेश में आज से भारी बारिश ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मैदानी ओर मध्यवर्ती क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है. प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग ने 5 दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम भी काफी सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई है. आगामी 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.