हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी - Heavy rain

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि आगामी 14 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि 11 और 12 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है

हिमाचल में येलो अलर्ट: दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

By

Published : Aug 10, 2019, 10:11 PM IST

शिमला: मौसम विभाग ने आगामी दो दिन तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

बता दें कि शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. ऊना में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं शिमला में भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की बारिश होती रही.

हिमाचल में येलो अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि आगामी 14 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि 11 और 12 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है. 13 अगस्त को हल्की बारिश के बाद 14 अगस्त को फिर से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

शनिवार को प्रदेश में 105 सड़कें अवरुद्ध हो गई जिसके चलते काफी देर तक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. हालांकि लोकनिर्माण विभाग द्वारा देर शाम तक अधिकतर सड़कें खोल दी गई.

ये भी पढ़े: असुरक्षित भवनों को खाली कराए जाने की कवायद शुरू, MC ने बिजली-पानी के कनेक्शन काटने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details