हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में येलो अलर्ट जारी, इस दिन तक लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश - भारी बारिश

मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के निचले और मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने दो दिन के लिए प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.

yellow alert in himachal pradesh

By

Published : Jul 12, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 10:25 PM IST

शिमला: हिमाचल में मानसून आने के बाद से बारिश का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के निचले और मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने दो दिन के लिए प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश हुई. राजधानी शिमला में हल्की बूंदाबांदी हुई और दिन भर धुंध और आसमान में बादल छाए रहे. वहीं, शनिवार और रविवार को शिमला समेत निचले इलाकों में जम कर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में आगामी दो दिन तक जमकर बारिश हो सकती है.

वीडियो

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश डलहौजी में हुई है. उन्होंने कहा कि बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढे़ं-फंदे से झूलता मिला ITI मंडी की छात्रा का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

मौसम विभाग के रंग आधारित अलर्ट का मतलब
आपको बता दें कि मौसम विभाग अलग-अलग रंगों से मौसम का अलर्ट जारी करता है. आइए आपको बताते हैं कि इन अलर्ट का क्या मतलब होता है.

येलो अलर्ट- इस अलर्ट का मतलब होता है कि खतरे के प्रति सचेत रहें. मौसम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट किया जाता है.
ऑरेंज अलर्ट- मौसम विभाग के इस अलर्ट के मुताबिक खतरा अधिक होने की चेतावनी होती है. खतरे की आशंका के चलते लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने की हिदायद दी जाती है.
रेड अलर्ट- मौसम के बदले मिजाज के तहत ये सबसे अधिक खतरे वाला अलर्ट होता है. इस दौरान भारी नुकसान की आशंका होती है.

बता दें कि बुधवार सुबह प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई थी. हालांकि, दिन के समय मौसम साफ रहा. राजधानी शिमला में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे और शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई. जिला कांगड़ा में मंगलवार रात और बुधवार को हुई बारिश ने नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा दिया थी.

ये भी पढे़ं-पटवारी और नायब तहसीलदार ने दी थी झूठी इनकम रिपोर्ट, HC ने दोनों के खिलाफ जारी किए जांच आदेश

Last Updated : Jul 12, 2019, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details