शिमला:आज पूरे देश में वर्ल्ड ओलंपिक डे मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में प्रदेश से ओलंपिक क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ियों के सम्मान में उन्हें ओलंपिक से मेडल लाने के लिए समारोह का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि खेल विभाग के सचिव एसएस गुलेरिया रहे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि हिमाचल से दो खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक के लिए चयनित हुए हैं. उनमें आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) बॉक्सिंग में 75 किलोग्राम वर्ग में और निषाद कुमार का पैरा ओलंपिक के लिये चयन हुआ है.
आज यहां पर यह कार्यक्रम करने का उद्देश्य टोक्यो ओलंपिक के लिए जागरूकता अभियान कि शुरुआत करना है, ताकि प्रदेश के युवा खिलाड़ी भी इन दो खिलाड़ियों से प्रेरणा लें और आने वाले समय में अन्य स्पर्धाओं में भी अधिक से अधिक खिलाड़ी हिमाचल से चयनित होकर जाएं और देश और प्रदेश का नाम रोशन करें.
वहीं, जिला खेल अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक 2020 होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हो पाया. अब 2021 में शुरू हो रहा है और उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है कि प्रदेश के दो युवा इसमें चयनित हुए हैं.
आशीष कुमार बॉक्सिंग से और पैरा ओलंपिक से निषाद कुमार को सिलेक्ट किया गया है. वर्ल्ड ओलंपिक डे में इस तरह का कार्यक्रम इसलिए रखा गया है, ताकि जो हिमाचल के युवा टोक्यो ओलंपिक में जा रहे है उनका हौसला बड़े और देश और प्रदेश का नाम और ऊंचा हो सके.