हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बने 'स्टार 2020', वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड लंदन ने ऑनलाइन सर्टिफिकेट देकर किया पुरस्कृत

वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड लंदन यूके ने शिक्षा विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज को ऑनलाइन स्टार 2020 अवार्ड दिया गया है. कोविड-19 के दौरान समाज सेवा में अनेक माध्यमों से मानवता की सेवा में अतुल्य योगदान के लिए मंत्री को ऑनलाइन सर्टिफिकेट के रूप में प्रदान किया गया. इसके साथ ही देश की लगभग 50 महान हस्तियां भी इस पुरस्कार के लिए चयनित की गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल हैं.

Star 2020 award
स्टार 2020 अवार्ड से सम्मानित शिक्षा मंत्री.

By

Published : May 27, 2020, 11:05 AM IST

शिमला: कोरोना महामारी के दौर में सकारात्मक और नव आशा भाव सृजन के लिए प्रदेश के शिक्षा विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज को स्टार 2020 अवार्ड दिया गया है. यह पुरस्कार वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड लंदन यूके ने शिक्षा मंत्री को ऑनलाइन दिया है. संस्था ने शिक्षा मंत्री के कोविड-19 के संकट में किए गए प्रयासों की सराहना की और इन्हें कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मौन योद्धा के रूप में सराहा है. इसके साथ ही कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन अवधि में प्रकाशित किए जा रहे स्टार 2020 एडिशन में शिक्षा मंत्री की ओर से किए गए प्रयासों और कार्यों को शामिल किया जाएगा.

यह सम्मान कोविड-19 के दौरान समाज सेवा में अनेक माध्यमों से मानवता की सेवा में अतुल्य योगदान के लिए मंत्री को ऑनलाइन सर्टिफिकेट के रूप में प्रदान किया गया. वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड लंदन की ओर से विश्व में देश के विभिन्न राज्यों में सर्वेक्षण किया गया और सर्वेक्षण के आधार पर अन्य राज्यों के साथ-साथ प्रदेश में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को इस सम्मान के लिए चुना गया.

वर्ल्ड बुक कॉर्ड लंदन ने ऑनलाइन सर्टिफिकेट देकर किया पुरस्कृत.

बता दें कि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज लॉकडाउन शुरू होने से लेकर आज तक हिमाचल में आम लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और उनकी सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने हर दिन अनेक कार्यों के माध्यम से सकारात्मकता का माहौल बनाया हुआ है. इस कारण प्रदेश से शिक्षा मंत्री को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.

कोविड-19 के दौरान समाज सेवा में अनेक माध्यमों से मानवता की सेवा में अतुल्य योगदान के लिए मिला पुरस्कार.
इस पुरस्कार से भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, भारतीय सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता अक्षय कुमार, महेंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा, रिलायंस फाउंडेशन एवं धीरूभाई अंबानी स्कूल की अध्यक्षता मुकेश अंबानी, इंफोसिस के सह संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति के नाम शामिल है.

इसके साथ ही देश की लगभग 50 महान हस्तियां भी इस पुरस्कार के लिए चयनित की गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है. संस्था की ओर से कोविड-19 महामारी के दौरान मानवता की सेवा में लगे सिविल सोसाइटी, कारोबारी, स्थानीय सरकारें, फौज, स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन को यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:मानसून के लिए MC शिमला ने कसी कमर, पूरे शहर में सफाई कर्मियों ने संभाला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details