नारी शक्ति ने नशे के खिलाफ आवाज की बुलंद, महिलाओं के खिलाफ हिंसा का बताया सबसे बड़ा कारण - कामकाजी महिलाओं
जनवादी महिला समिति की जिला सचिव फालमा चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नशा, महिलाओं के खिलाफ हिंसा का सबसे बड़ा कारण है. महिला शक्ति अन्य संगठनों के साथ मिल कर नशे के खिलाफ अभियान चलाएगी.
शिमला: जनवादी महिला समिति की जिला सचिव फालमा चौहान ने रविवार को समिति की कुसुम्पटी इकाई के सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा महिलाओं के साथ हिंसा का सबसे बड़ा कारण रहा है. नशे के कारण न केवल घरेलू महिलाओं को हिंसा का सामना करना पड़ता है बल्कि इसके कारण घरों से बाहर निकलने वाली छात्राओं, कामकाजी महिलाओं को भी हिंसा का सामना करना पड़ रहा है.
फालमा चौहान ने कहा कि अन्य संगठनों के साथ मिल कर वे नशे के खिलाफ अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि जनवादी महिला समिति देश में महिलाओं का सबसे बड़ा जन संगठन है. जिसकी सदस्यता 1 करोड़ 20 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है. फालमा चौहान ने कहा कि बसों में मिलने वाला 33 प्रतिशत आरक्षण महिला समिति के संघर्षों का नतीजा है.