शिमला: राजधानी शिमला के मुख्य लोअर बाजार में रविवार शाम दो महिलाएं किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गईं. महिलाओं की बीच बाजार हाथापाई होते देख मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा होने लगी. जिसके बाद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया.
VIDEO: लोअर बाजार में महिलाओं ने नोंचे एक-दूसरे के बाल, वीडियो बनाने वाले की भी लग गई क्लास - वीडियो
शिमला के लोअर बाजार में रविवार शाम करीब सवा चार बजे दो महिलाएं किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गईं और एक-दूसरे को पीटने लगीं.
जानकारी के मुताबिक शिमला के लोअर बाजार में रविवार शाम करीब सवा चार बजे दो महिलाएं किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गईं और एक-दूसरे को पीटने लगीं. अचानक महिलाओं को इस तरह लड़ते देख पहले तो लोग मामला समझ नहीं पाए. जब भीड़ ज्यादा बढ़ने लगी तो लोग बीच बचाव के लिए आगे आए और दोनों महिलाओं को अलग किया. फिलहाल मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है.
महिलाओं को लड़ता देख कुछ लोग उन्हें छुड़वाने की जगह तमाशबीन बन देखते रहे और उनका वीडियो बनाने लगे. आसपास के लोगों ने वीडियो बनाने वालों को भी खूब लताड़ लगाई.