शिमला: प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे यौन शोषण को लेकर महिला कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. जयराम सरकार को महिला कांग्रेस ने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है. हिमाचल महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शनिवार को प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. एक तरफ 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' का नारा दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ स्कूलों तक में बेटियां सुरक्षित नहीं है.
महिला कांग्रेस ने जयराम सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए ये आरोप - हिमाचल न्यूज
हिमाचल महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शनिवार को प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.
महिला कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठाई है. जैनब चंदेल बंजार बस हादसे के बाद ओवरलोडिंग पर नकेल कसने से छात्राओं को हो रही समस्याओं पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने बिना सोचे समझे ये फैसला लिया जिसका खामियाजा स्कूली छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है.जयराम सरकार को बच्चियों की सुरक्षा की चिंता नहीं है. यदि सरकार ने समय रहते महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया तो महिला कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. बता दें कि प्रदेश में बीते साल 1617 महिला उत्पीड़न के मामले सामने आए थे, जिनमें 345 रेप के मामले थे.
गृह विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल पहली जनवरी से 31 मई प्रदेश भर में 24 मर्डर हो चुके हैं. कुल मिलाकर हर महीने पांच लोगों की हत्या हो रही है. वहीं, महिला हिंसा के 192 मामले दर्ज हुए हैं.