हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला आयोग ने घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर - Counseling of couples

घरेलू हिंसा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य महिला आयोग की ओर से महिलाओं को हर संभव मदद देने के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.महिला आयोग की ओर से मामले पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. आयोग की ओर से महिलाओं को बिना देरी किए मदद पहुंचाई जा रही है. इसके साथ ही महिला आयोग ने 3 काउंसलर्स के नंबर भी जारी किए थे, जिससे पारिवारिक झगड़ों और आपसी बहस के मामले काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाए जा सके.

Women Commission
महिला आयोग ने घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर.

By

Published : May 15, 2020, 9:06 PM IST

Updated : May 16, 2020, 1:30 PM IST

शिमला: कोविड-19 के संकट के समय में लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति में अधिकतर लोग घरों में ही रह रहे हैं. ऐसे में ज्यादा समय घर के अंदर बिताने से घरेलू हिंसा के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे है. किसी भी तरह की घरेलू हिंसा का शिकार होने वाली महिलाएं इसकी शिकायत महिला आयोग के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर आसानी से दर्ज करवा सकती हैं. कोविड-19 के संकट की स्थिति को देखते हुए ही राज्य महिला आयोग की ओर से महिलाओं को हर संभव मदद देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस संकट की घड़ी में महिला आयोग ने महिलाओं को मदद पहुंचाने का तरीका निकाला है.

कोविड-19 के संकट के समय में महिलाएं अपने खिलाफ होने वाले अत्याचारों के लिए आवाज उठा सकें और अपनी शिकायत दर्ज करवा सकें, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. महिला आयोग की ओर से मामले पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. आयोग की ओर से महिलाओं को बिना देरी किए मदद पहुंचाई जा रही है. इसके साथ ही महिला आयोग ने 3 काउंसलर्स के नंबर भी जारी किए थे,जिससे पारिवारिक झगड़ों और आपसी बहस के मामले काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाए जा सके.

वीडियो.
राज्य महिला आयोग की मेंबर सेक्रेटरी संगीता गुप्ता ने बताया कि कोरोना संकट के समय में महिला आयोग के कोर्ट नहीं लगाए जा रहे हैं और घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों की शिकायत का निपटारा कार्यालयों में नहीं जा सकता है. ऐसे में महिलाओं तक मदद पहुंचाने के लिए और उन्हें किसी भी तरह की मारपीट, घरेलू हिंसा का शिकार ना होने दिया जाए इसके लिए महिला आयोग की ओर से व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था. इसके माध्यम से महिलाएं व्हाट्सएप पर ही अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है. इस नंबर पर महिलाएं घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायतें दर्ज भी करवा रही हैं.

काउंसलिंग के लिए नंबर किए जारी:

कुछ मामलों में दंपतियों की काउंसलिंग के लिए 3 काउंसलर के नंबर भी जारी किए गए थे. काउंसलर लगातार फोन पर भी काउंसलिंग को जारी रखें, जिससे कि मामलों को सुलझाया जा सके. मेंबर सेकेट्री संगीता गुप्ता ने कहा कि घरेलू हिंसा का मामला गंभीर होने पर मामले को संबंधित थाना या एसपी को भेज दिया जाता है, जिससे महिला को जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जाए. मामला ज्यादा गंभीर नहीं हुआ तो लॉकडाउन और कर्फ्यू खुलने के बाद राज्य महिला आयोग की ओर से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि वह घरेलू हिंसा को बर्दाश्त ना करें. उन्होंने कहा कि महिलाएं महिला आयोग के व्हाट्सएप नंबर और काउंसलर्स के नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही काउंसलिंग ले सकती हैं.

इस नंबर पर करें शिकायत:
घरों पर घरेलू हिंसा, मारपीट और किसी भी तरह के अत्याचार की शिकार महिलाएं महिला आयोग के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9459996600 पर शिकायत दर्ज करवा सकती हैं. इसी के साथ 98055 20079, 98055 20097, 97360 110 71 काउंसलर्स के नंबर पर भी काउंसलिंग के लिए संपर्क कर सकती हैं और इसी के साथ शिकायत भी नंबर पर दर्ज करवा सकती हैं.

Last Updated : May 16, 2020, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details