हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

108 में गूंजी किलकारी, महिला ने एंबुलेंस दिया बच्चे को जन्म - एंबुलेंस स्टाफ

शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी क्षेत्र में रहने वाली नेपाली मूल की महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को एंबुलेंस में जन्म दिया. सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को खनेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

108 एंबुलेंस
एंबुलेंस स्टाफ

By

Published : Jun 12, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 6:16 PM IST

रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी क्षेत्र में रहने वाली नेपाली मूल की महिला 108 एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया. एंबुलेंस स्टाफ की सजगता से मां-बेटा दोनों स्वस्थ हैं. दोनों को रामपुर खनेरी अस्पताल महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर में दाखिल करवाया गया हैं.

इस दौरान कोटगढ़ क्षेत्र की 108 एंबुलेंस में बतौर ईएमटी काम कर रही लता गुलेरीया और चालक सचिन ने महिला की डिलवरी करवाई. लता गुलेरीया ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को एक बजे के करीब उन्हें ननखड़ी के खुनी नामक स्थान से कॉल आया था, जिसके आधार पर वो गर्भवती महिला को लेने के लिए कोटगढ़ से निकले. इस दौरान खड़ान बस स्टैंड के पास महिला प्रसव पीड़ा बढ़ गई. इसके तुरंत बाद रास्ते में ही महिला की डिलीवरी करवाने का फैसला लिया गया. खड़ान के पास एंबुलेंस को रोक कर महिला की डिलीवरी करवाई गई.

इस दौरान नेपाली मूल की महिला ने बच्चे को जन्म दिया. लता ने बताया कि अब दोनों स्वस्थ हैं. सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को खनेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि नेपाली मूल की महिला को सही सुविधा समय पर मिल गई. जिसके लिए नेपाली मूल कि महिला वर्षा ने एंबुलेंस स्टाफ का धन्यावाद किया है.

Last Updated : Jun 12, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details