हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC में स्क्रब टायफस से एक महिला की मौत, अब तक 6 लोगों ने तोड़ा दम - Woman dies of scrub typhus

स्क्रब टायफस से रोहड़ू की महिला ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक जब महिला बीमारी के संपर्क में आई थी तो उसे जरूरी दवाएं भी नहीं मिल पाई थी. महिला ने इलाज के दौरान IGMC में दम तोड़ दिया.

IGMC में स्क्रब टायफस से महिला की मौत, अब तक 6 लोगों ने तोड़ा दम

By

Published : Aug 23, 2019, 5:56 PM IST

शिमला: जिला में स्क्रब टायफस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. स्क्रब टायफस से शिमला में एक और मौत हो गई है. रोहड़ू की महिला ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया. अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक महिला को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए लाया गया था. महिला ने मेडिसन वार्ड में दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: महिलाओं को मिलेगी सुविधा, बिलासपुर अस्पताल में बनेगा मदर हेल्थ चाइल्ड विंग

आईजीएमसी के मीडिया प्रवक्ता डॉ. बृज शर्मा ने मौत की पुष्टि की है. रोहड़ू की रहने वाली सुनीता को बीते दिनों उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था. बीमारी की वजह से उसे मल्टी ऑर्गन फेलियर भी हो गया था.

डॉक्टरों के मुताबिक जब महिला बीमारी के संपर्क में आई थी तो उसे जरूरी दवाएं भी नहीं मिल पाई थी. जब बीमारी बढ़ी तो इसे उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया.

इस बीच महिला का स्क्रब टेस्ट भी करवाया. टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. बता दें कि अस्पताल में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 6 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details