शिमलाः बुशहर के राजा वीरभद्र सिंह व पूर्व सीएम के बेटे की विवाह की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसको लेकर सोमवार को रामपुर बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सभी दुकानदारों को विवाह के कार्ड बांटने शुरू कर दिए हैं.
रामपुर में बंटे 'युवराज' की शादी के कार्ड, इस दिन पदम पैलेस में होगा धाम का इंतजाम - सुदर्शना
बुशहर के राजा वीरभद्र सिंह व पूर्व सीएम के बेटे की विवाह की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसको लेकर सोमवार को रामपुर बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सभी दुकानदारों को विवाह के कार्ड बांटने शुरू कर दिए हैं.
विक्रमादित्य सिंह की शादी का कार्ड
कार्ड में 12 मार्च को पदम पैलेस रामपुर में धाम का इंतजाम किया गया है. बता दें कि इस दिन रामपुर, रोहड़ू व अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों को बुलाया जा रहा है. हर गांव-गांव तक कार्यकर्ताओं द्वारा धाम के कार्ड दिए जा रहे हैं. वहीं गांव के लोगों में खुशी की लह है, शादी में हर कोई आने के लिए उत्सुख है.
बता दें कि विक्रमादित्य सिंह का विवाह राजस्थान की राजकुमारी सभाज्ञा कनक्षनी सुदर्शना कुमारी के साथ हो रहा है.