शिमला: देश के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. राजस्थान के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद आज कई जिलों में बारिश के आसार हैं. आज देश की राजधानी दिल्ली में भी बारिश के आसार हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज भी कई जगहों पर बारिश होगी. हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून की बौछारें शुरू हो गई हैं. भारी बारिश और तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 16 जून तक मौसम खराब बना रहेगा.
⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 13°C रहेगा.
⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.
⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.
⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.
⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.