शिमला: आज देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज अलर्ट जारी किया है. नैनीताल, टंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आज से प्री-मानसून सक्रिय होने की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. आज मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.
वहीं, आज हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं. मध्य पर्वतीय भागों में 12 और 13 जून को बारिश के साथ अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 16 जून तक मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान अधिकतर क्षेत्रो में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की सम्भावना है. इसके लिए प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहेगा.
⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा.
⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.
⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा.
⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.