हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी शिमला में जमकर हो रही बारिश, सैलानियों के चेहरे खिले - Shimla temperature drops

राजधानी शिमला में रविवार से बारिश हो रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है. सुबह 5 बजे से ही लगतार बारिश हो रही है. लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं, शहर की नालियां बंद होने से पानी सड़क पर बह रहा है. हालांकि, बारिश होने से सैलानी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 12, 2021, 2:14 PM IST

शिमला:हिमाचल में मानसून ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. देर रात से प्रदेश के कई हिस्सो में बारिश कहर बरसा रही है. कई हिस्सों में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

राजधानी शिमला में रविवार से बारिश हो रही है. सुबह 5 बजे से ही लगतार बारिश हो रही है, जिससे लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं, शहर की नालियां बंद होने से पानी सड़क पर बह रहा है. हालांकि, बारिश होने से सैलानी काफी खुश नजर आए. मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं. मैदानी इलाकों में तापमान 44 डिग्री के पार है. बारिश होने से शिमला में पर्यटक भी ठंड की वजह से गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर हो गए हैं.

वीडियो.

शिमला घूमने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि दिल्ली में काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है और बारिश नहीं हो रही है, जिससे वह गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों पर घूमने आए हैं. यहां बारिश होने से तापमान में काफी कमी आई है और ठंड महसूस हो रही है. बता दें, कि प्रदेश में दो दिन से जमकर बारिश हो रही है जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिल रही है, वहीं किसान-बागवानों के चेहरे भी खिल गए हैं क्योंकि पहले बारिश न होने से फसलों के सूखने का संकट खड़ा हो गया था. मौसम विभाग की ओर से 26 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें:वीकेंड पर उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, सनवारा टोल पर फिर लगी वाहनों की लंबी कतारें

ABOUT THE AUTHOR

...view details