शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 24 जून से मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है. प्रदेश में कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हो रही है. हालांकि 4 जुलाई से मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
इस दौरान 6 मध्यवर्ती इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा शामिल है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में 6 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.
वहीं, बुधवार को राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और शाम को बारिश शुरू हो गई. इसके अलावा धर्मशाला के साथ ही कुछ एक स्थानों पर भी बारिश हुई है. वीरवार को भी कई हिस्सों में मौसम खराब बना रहेगा.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 4 जुलाई से मानसून रफ्तार पकड़ेगा. बीते 24 घंटे के दौरान कुछ एक स्थानों में ही बारिश हुई है जबकि आज कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि बारिश न होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश होने से तापमान में कमी आएगी. प्रदेश में 6 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है.
बुधवार को इतना रहा तापमान
बुधवार को शिमला में आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में हल्की गिरवाट दर्ज की गई है. शिमला में तापमान 25 डिग्री, ऊना में 37.2, धर्मशाला में 30.8, नाहन में 30, मनाली में 29.6 कांगड़ा में 33.8, बिलासपुर में 35.5 तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढे़ं-पार्टी के खिलाफ बयानबाजी पर दो पूर्व MLA सहित 12 को नोटिस, कांग्रेस ने 15 दिन में मांगा जवाब