शिमला:मौसम विभाग की चेतवानी के बाद प्रदेश भर में जम कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद सुबह जहां आसमान में बादल छाए हुए थे. वहीं, दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई और दो घंटे तक बारिश होती रही. बारिश के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. राजधानी में बारिश के चलते मौसम काफी ठंडा हो गया. लोग गरम कपड़े पहनने को मजबूर हो गए. तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई.
18 डिग्री से नीचे तापमान
शिमला में 18 डिग्री से नीचे तापमान पहुंच गया. वहीं, रोहतांग सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई. मौसम विभाग ने से शानिवर को भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हमीरपुर और ऊना को छोड़ कर अन्य क्षेत्रों में बारिश की सम्भवना जताई गई. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई. जिससे तपामान में गिरावट दर्ज की गई.