शिमला:पहाड़ों पर मौसम एक फिर करवट बदलने वाला है. प्रदेश में मंगलवार को प्रदेश कई हिस्सों में बारिश बर्फबारी का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग की ओर से 20 और 21 फरवरी को बारिश और तेज हवाओं के चलने की चेतवानी जारी की है. इसको लेकर विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
विभाग ने इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश की भी आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के बिलासपुर हमीरपुर, ऊना, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला सोलन, सिरमौर में इस दौरान भारी बारिश हो सकती है. वहीं, सोमवार को मौसम साफ बना रहा. जिससे तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड से भी लोगों को राहत मिली.
बता दें कि सोमवार को तापमान 6.2 जबकि केलांग में तापमान माइनस 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में मौसम खराब रहने से तापमान में भी कमी आयेगी. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 18 फरवरी से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा.
मनमोहन सिंह ने कहा कि इस दौरान 20 और 21 फरवरी को भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आएगी जिससे ठंड में भी इजाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-राज्य योजना बोर्ड ने वर्ष 2020-21 के लिए 7900 करोड़ की वार्षिक योजना को दी स्वीकृती