हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather: हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

HIMACHAL WEATHER UPDATE: प्रदेश के सभी क्षेत्रों में रविवार को मौसम साफ रहेगा. सोमवार को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है.

By

Published : Feb 5, 2023, 6:45 AM IST

Himachal Weather
Himachal Weather

शिमला: भारत समेत ज्यादातर हिस्सों में मौसम अब बदल रहा है. दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में अब ठंड लगभग खत्म हो चुकी है और दिन में काफी धूप निकल रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए गुड न्यूज दी है. विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक भारत के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों जैसे जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों जैसे असम, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण भारत के राज्यों में अगले 24 घंटों में भी हल्की बारिश का अलर्ट है. ऐसे में ज्यादातर जगह मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात करें तो यहां के सभी क्षेत्रों में आज मौसम साफ रहेगा. हिमाचल प्रदेश में भले ही थोड़ी धूप से लोगों को राहत मिली हो, लेकिन धूप के ठंड का सितम कम नहीं हुआ है. राज्य के ऊना, मंडी, शिमला और सोलन में धूप के बावजूद भी ठंड पड़ रही है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले कुछ दिनों तक पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे फिर से तापमान में गिरावट आएगी.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 16.0°C 6.0°C
सोलन 20°C 4°C
हमीरपुर 23°C 7°C
मंडी 22°C 4°C
बिलासपुर 24°C 6°C
ऊना 24°C 6°C
कांगड़ा 21°C 9°C
सिरमौर 21°C 9°C
कुल्लू 20°C 4°C
चंबा 20°C 5°C
किन्नौर 3°C -2.0°C
लाहौल-स्पीति 1°C -7°C

सोमवार को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना है. 7 और 8 फरवरी को मौसम साफ बना रहेगा. बीते शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. धूप खिली रहने से मौसम में ठंडक कम हुई है. शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें:अडानी की फैक्ट्रियों की जांच जारी: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बोले- गलतियां निकलने पर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details