शिमला:देश प्रदेश के कई हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान विदर्भ, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 30 अप्रैल तक लू की स्थिति जारी रहेगी. वहीं, दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ और गुजरात के उत्तरी हिस्सों में भी अगले कुछ दिन यही स्थिति रहेगी.
जहां एक ओर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से लोगों का हाल इन दिनों बेहाल है. वहीं, पहाड़ों पर भी तामपान में बढ़ोतरी से लोग गर्मी से परेशान हैं. मौसम साफ बने रहने के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आलम यह है कि हिमाचल के कुछ हिस्सों में रिकॉड तोड़ गर्मी पड़ रही है. वहीं, गर्मी के प्रकोप से आज लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है. मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में आज से तीन मई तक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है.