हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

WEATHER UPDATE: हिमाचल में आज मौसम रहेगा खराब, मध्य और ऊपरी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना - हिमाचल में बारिश

आज हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हालांकि निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. हिमाचल में बीती रात मौसम कैसा रहा जानने के लिए पढ़ें खबर...(WEATHER UPDATE OF HIMACHAL)

Weather in HP
Weather in HP

By

Published : Feb 3, 2023, 7:32 AM IST

शिमला: हिमाचल में आज मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं, मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने के आसार हैं. इसके अलावा 4 फरवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना है.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 16.0°C 7.0°C
सोलन 20°C 4°C
हमीरपुर 20°C 7°C
मंडी 23°C 3°C
बिलासपुर 22°C 8°C
ऊना 23°C 8°C
कांगड़ा 22°C 6°C
सिरमौर 21°C 8°C
कुल्लू 18°C 3°C
चंबा 17°C 3°C
किन्नौर 8°C -2.0°C
लाहौल-स्पीति 4°C -11°C

हिमाचल में बीती रात के मौसम की बात की जाए तो लाहौल स्पीति सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान -11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, किन्नौर में -2 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया. राजधानी शिमला की बात की जाए तो यहां भी न्यूनतम तापमान 7.0°C तक पहुंच गया.

वहीं, पंजाब और हरियाणा के अधिकांश स्थानों पर दिन भर तेज धूप खिलने के साथ न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आगामी 5 फरवरी तक दोनों राज्यों में धूप खिलने की उम्मीद है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और केरल में बारिश की संभावना बनी हुई है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने के चलते पश्चिमी हिमालय पर बारिश और हिमपात 4 फरवरी तक हो सकता है. इसके अलावा देश के उत्तर पश्चिमी मध्य और पूर्वी भागों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:मनाली केलांग सड़क मार्ग हुआ बहाल, अटल-टनल के लिए सैलानियों को करना होगा अभी इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details