हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में कम हो रहा ठंड का असर, जानें हिमाचल का हाल - weather forecast of himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में मौसम (weather update of himachal pradesh) का मिजाज बदल गया है. जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी (fresh snowfall in hp) से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. प्रदेश में 22 फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर पूरे प्रदेश में होगा. निचले क्षेत्रों में बारिश, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है.

weather update of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में मौसम का पुर्वानुमान.

By

Published : Feb 21, 2022, 8:30 AM IST

शिमला: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में अब धीरे-धीरे ठंड का असर कम होता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 22 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है. 22 तारीख को एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और राजस्थान के पश्चिमी भागों में विकसित होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. विभाग के मुताबिक दक्षिण तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी मौसम (weather update of himachal) का मिजाज बदल गया है. कई हिस्सों में बर्फबारी (snowfall in kinnaur) का दौर जारी है. जनजातीय जिला किन्नौर में ताजा बर्फबारी (fresh snowfall in hp) से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. प्रदेश में 22 फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर पूरे प्रदेश (Weather Update of Himachal) में होगा. निचले क्षेत्रों में बारिश, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 13°C 6°C
सोलन 16°C 5°C
हमीरपुर 21°C 5°C
मंडी 23°C 7°C
बिलासपुर 23°C 5°C
ऊना 26°C 9°C
कांगड़ा 21°C 9°C
सिरमौर 18°C 8°C
कुल्लू 19°C 8°C
चंबा 22°C 8°C
किन्नौर 7°C -2°C
लाहौल-स्पीति 1°C -5°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में माइनस 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर और मंडी में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:'21 सालों से सड़क का इंतजार, अब तो सुन लो पुकार, सिर्फ वोट मांगने आ जाते हो हर बार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details