शिमला: पहाड़ों पर अप्रैल माह में भी बर्फबारी रुकने का नाम नहीं ले रही. शुक्रवार को कुल्लू जिला के ऊपरी क्षेत्रों सहित कई हिस्सों में बर्फबारी हुई जबकि अन्य क्षेत्रों में जम कर बारिश हुई है.
राजधानी शिमला में शुक्रवार देर रात तक गर्जना के साथ बारिश हुई है. कई हिस्सों में शनिवार सुबह तक भी बारिश हो रही है. जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और शनिवार को भी मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में पांच डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पहुच गया है, जबकि केलांग में तापमान माइनस में चला गया है. मनाली में तापमान 1.4 रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में बारिश हुई है जबकि कुल्लू के कोटी में 5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है.
बता दें बीते दिनों मौसम साफ रहने से तापमान में भारी वृद्धि हुई थी. राजधानी में अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुच गया था, लेकिन मौसम खराब होने से तापमान में गिरावट आई है. विभाग की ओर से 20 अप्रैल तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई गई है और मध्यवर्ती इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना वायरस के तीन और पॉजिटिव, 38 पहुंचा आंकड़ा