शिमला: हिमाचल में 3 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है. प्रदेश में 30 सितंबर और 1 अक्तूबर तक मानसून खत्म होने की संभावना है. बारिश का सिलसिला थमते ही हिमाचल में न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. इससे पहाड़ों पर सुबह व शाम ठंड बढ़ने लगी है.
वहीं, मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा, जबकि कम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा.
राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 24.0°c और न्यूनतम तापमान 15.0 °c रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34.0°c और न्यूनतम तापमान 17.0 °c रहेगा.
चंबा में अधिकतम तापमान 31.0 °c और न्यूनतम तापमान 13.0 °c रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 34.0 °c और न्यूनतम तापमान 17.0 °c रहेगा.
कांगड़ा में अधिकतम तापमान 27.0 °c और न्यूनतम तापमान 18.0 °c रहेगा.