शिमला:मौसम विभाग शिमला ने सोमवार तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहने की आशंका जताई है, जबकि 8 सितंबर से 11 सितंबर तक मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग शिमला सहित कुछ हिस्सों में बारिश रिकॉर्ड की गई है. आने वाले दिनों में मानसून कमजोर पड़ने वाला है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ही मौसम खराब रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मानसून इस बार सितंबर के अंतिम सप्ताह तक ही प्रदेश से जाने की उम्मीद है.
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर और हमीरपुर में रहेगा. प्रदेश में सबसे कम तापमान 3 जिलों किन्नौर, लाहौल स्पीति और शिमला में रहेगा. राजधानी शिमला में शनिवार को अधिकतम तापमान 25°c और न्यूनतम तापमान 17°c रहने वाला है.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33°c जबकि न्यूनतम तापमान 24°c रहेगा. चंबा में अधिकतम तापमान 32°c और न्यूनतम तापमान 21°c दर्ज किया जाएगा.