शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल दी है. प्रदेश के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में अभी बर्फ की चादर जस की तस है. प्रदेश के पर्यटन स्थल कुफ़री में पिछले कुछ दिनों पहले हुई बर्फबारी की परत अभी भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद बनी हुई है.
पर्यटन स्थल कुफरी का नजारा इन दिनों मनमोहक बना हुआ है. दूसरे प्रदेशों से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों सहित होटल कारोबार में अच्छी कमाई हो रही है. कई दिनों तक बन्द रही इस सड़क पर अभी भी फिसलन से वाहनों के पलटने का खतरा लगातार बना हुआ है. शिमला से ऊपरी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन इन दिनों सड़क पर धीमी गति से चल रहे हैं और पर्यटकों को गाड़ी चलाने में भी काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है.