हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुफरी में सड़कों पर अभी भी फिसलन, आज से फिर बिगड़ सकता है मौसम - weather news of himachal

सड़कों पर फिसलन को रोकने के लिए सड़क पर रेत भी बिछाई जा रही है जिससे दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके. छराबड़ा से कुफरी और फागु के बीच कई ऐसे स्पॉट हैं जो अभी भी बर्फ से लबालब हैं. इन जगहों पर कई घण्टों का जाम भी रोजाना देखने को मिल रहा है और आज से मौसम विभाग ने फिर से बर्फबारी होने की संभावना भी जताई है.

हिमाचल के मौसम की न्यूज, weather news of himachal
कुफरी में सड़कों पर अभी भी फिसलन

By

Published : Dec 19, 2019, 4:49 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल दी है. प्रदेश के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में अभी बर्फ की चादर जस की तस है. प्रदेश के पर्यटन स्थल कुफ़री में पिछले कुछ दिनों पहले हुई बर्फबारी की परत अभी भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद बनी हुई है.

पर्यटन स्थल कुफरी का नजारा इन दिनों मनमोहक बना हुआ है. दूसरे प्रदेशों से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों सहित होटल कारोबार में अच्छी कमाई हो रही है. कई दिनों तक बन्द रही इस सड़क पर अभी भी फिसलन से वाहनों के पलटने का खतरा लगातार बना हुआ है. शिमला से ऊपरी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन इन दिनों सड़क पर धीमी गति से चल रहे हैं और पर्यटकों को गाड़ी चलाने में भी काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है.

वीडियो.

पर्यटकों की गाड़ियां सड़को पर बेतरतीब खड़ी की हुई हैं ऐसे में सड़क के दोनों तरफ गाड़ी चलाना मुश्किलें पैदा कर रहा है. हालांकि सड़कों पर फिसलन को रोकने के लिए सड़क पर रेत भी बिछाई जा रही है जिससे दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके. छराबड़ा से कुफरी और फागु के बीच कई ऐसे स्पॉट हैं जो अभी भी बर्फ से लबालब हैं. इन जगहों पर कई घण्टों का जाम भी रोजाना देखने को मिल रहा है और आज से मौसम विभाग ने फिर से बर्फबारी होने की संभावना भी जताई है.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में टनल के निर्माण को लेकर कमदताल शुरू, हेलीकॉप्टर से हुआ जलोड़ी टनल का सर्वे

ABOUT THE AUTHOR

...view details