हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में आज साफ रहेगा मौसम, कल से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ - हिमाचल में मौसम का पूर्वानुमान

देश के निचले राज्यों में जहां गर्मी से लोग परेशान हैं तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में अभी भी लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर है. प्रदेश में मौसम ठंडा है. हालांकि आज मौसम साफ रहेगा. वहीं, कल से फिर मौसम करवट लेगा और 29 मार्च से 31 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. (Weather forecast in Himachal)

himachal pradesh weather
himachal pradesh weather

By

Published : Mar 28, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Mar 28, 2023, 7:06 AM IST

शिमला:आज हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. वहीं, कल यानी बुधवार 29 मार्च से मौसम फिर करवट बदलेगा. 29 मार्च को मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 29 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और 31 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. ऐसे में प्रदेश के लोगों को ठंड अभी और सताएगी.

29 मार्च से बदलेगा मौसम का मिजाज:मौसम विभाग ने 29 मार्च से मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग की मानें तो कल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस दौरान प्रदेश में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं, मौसम 31 मार्च तक खराब रहने के आसार हैं. ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

वहीं, बात करें पिछले कल सोमवार की तो प्रदेश भर में मौसम साफ रहा. सभी जिलों में धूप खिली रही जिससे अधिकतक तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को हमीरपुर में अधिकतम तापमान 29.8, मंडी 25.6, भुंतर-सुंदरनगर 25.1, ऊना 28.8, बिलासपुर 27.0, कांगड़ा 25.7, चंबा 24.5, नाहन 23.8, सोलन 23.4, धर्मशाला 22.0, शिमला 17.7, मनाली 17.0, कल्पा 14.6 और केलांग में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

वहीं, बीते दिनों भी प्रदेश में मौसम खराब रहा. ऊपरी इलाकों चंबा के भरमौर पांगी, लाहौल स्पीति, किन्नौर की चोटियों में बर्फबारी हुई. इसके अलावा निचले इलाकों में भी बारिश का दौर जारी रहा. कुछ एक जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई थी जिसकी वजह से फसलों को नुकसान हुआ. वहीं, अब एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा. प्रशासन और मौसम विभाग ने पर्यटकों समेत प्रदेशवासियों से अपील की है कि नदी नालों से दूर रहें. पहाड़ी वाली जगहों पर न जाएं. साथ ही वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें.

ये भी पढें:हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 126 नए मामले, सबसे ज्यादा केस जिला कांगड़ा में

Last Updated : Mar 28, 2023, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details